नई दिल्ली, सरकार ने ऑक्सीजन और उससे जुड़े उपकरणों पर अगले 3 महीने के लिए आयात शुल्क और स्वास्थ्य उपकर समाप्त दिया है। इसके अलावा कोविड-19 वैक्सीन पर भी अगले 3 महीने तक आयात संबंधी सीमा शुल्क नहीं लगेगा। सरकार का मानना है कि इससे यह उत्पाद सस्ती दरों में मिलेंगे और इन उत्पादों की उपलब्धता में वृद्धि होगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने से जुड़े कदमों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री ने राजस्व विभाग को कोविड-19 में जरूरी उत्पादों की कस्टम क्लीयरेंस को जल्द और आसान बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद राजस्व विभाग ने कस्टम से जुड़े संयुक्त सचिव गौरव मसलदन को नोडल अफसर नियुक्त किया है।शनिवार को हुई इस घोषणा में ऑक्सीजन उत्पादन, भंडारण और वितरण से जुड़े उपकरण और वेंटिलेटर शामिल हैं। इसके अलावा इन उपकरणों में उपयोग होने वाले स्पेयर पार्ट को भी आयात शुल्क से मुक्त रखा गया है।बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों के घरों और अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाने को कहा । इस संबंध में उन्होंने सभी मंत्रालयों और विभागों को एक साथ मिलकर ऑक्सीजन और मेडिकल सप्लाई बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री को बैठक में बताया गया कि रेमडेसिवीर को बुनियादी सीमा शुल्क हटाया गया है।वित्त मंत्री, वाणिज्य और उद्योग मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव, सदस्य नीति आयोग, डॉ. गुलेरिया और राजस्व विभाग के सचिव, स्वास्थ्य और डीपीआईआईटी से जुड़े अन्य अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
