Home / National / लाकडाउन का प्रयोग अंतिम शस्त्र के रूप में करें राज्य, श्रमिक न करें पलायन – मोदी

लाकडाउन का प्रयोग अंतिम शस्त्र के रूप में करें राज्य, श्रमिक न करें पलायन – मोदी

  • लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने का किया आग्रह

  • रामनवमी पर कोरोना की मर्यादा का पालन का दिया सुझाव

  • कहा-सब मिलकर इस संकट से भी ऊबर लेंगे

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप कोरोना की मर्यादा का सख्ती से पालन करें. साथ ही उन्होंने राज्यों से भी कहा कि वे कोरोना के बढ़ते संकट में लाकडाउन और शटडाउन को अंतिम शस्त्र के रूप में प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से माइक्रो कैन्टेंमेंट जोन बनायें. उन्होंने श्रमिकों से पलायन नहीं करने की अपील भी की है.

राष्ट्र के नाम संबोधन में मोदी ने पिछली बार की तरह इस बार भी सभी चिकित्साकर्मियों के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए. किसी भी संकट के समय में हम सही निर्णय लें तो हम कठिन से कठिन समय में सफलता हासिल कर पायेंगे. बीते दिनों उठाये गये कदम कोरोना से उपजी संकट की स्थिति को काफी तेजी से सुधारेंगे. कोरोना संकटक के कारण देश के एक हिस्से में आक्सीजन की कमी बढ़ी है. इसे दूर करने के लिए एकजुट प्रयास किये जा रहे हैं. सबको आक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए कई स्तर पर प्रयोग किये जा रहे हैं. राज्यों में आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं. व्यावसायिक आक्सीजन का उपयोग उपचार में किया जा रहा है. आज जनवरी फरवरी की तुलना में देश में ज्यादा दवाइयों का उत्पादन हो रहा है. कल हमारी इस क्षेत्र के प्रमुख लोगों से बात हुई है. उत्पादन बढ़ाने के लिए दवा कंपनियों की मदद ली जा रही है. अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का काम भी चल रहा है. कुछ शहरों में विशाल कोविद अस्पताल बनाये जा रहे हैं. पिछले साल जब कोरोना के कुछ ही मामले आये थे, तभी से कोरोना ववैक्सिन बनाने का साम शुरू कर दिया गया है. आज दुनिया की सबसे अच्छी वैक्सिन भारत में है. इस प्रयास में हमारे निजी क्षेत्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा कि देश में दुनिया सबसे बड़ा अभियान टीकाकरण चल रहा है. ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक टीका पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इस लड़ाई में हमारे फ्रंटलाइनर वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक को कोरोना टीका मिल गया है. हमने कल ही फैसला किया है कि एक मई से 18 साल के आयु के ऊपर के लोगों को टीका मिलेगा. पहले की तरह सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीका मिलता रहेगा. हम सभी का प्रयास जीवन बचाने के लिए है. आर्थिक गतिविधियां और आजीविका कम से कम प्रभावित हो, इसका ध्यान देना होगा. राज्य और केंद्र सरकार के प्रयासों से तेजी से कोरोना टीका मिलने लगे. उन्होंने कहा कि मेरा सबसे आग्रह है कि वे श्रमिकों का भरोसा जगाये रखें. वे जहां हैं वे वहीं रहें. अगले कुछ दिनों में उनको टीका भी लगेगा. उनको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दिया जायेगा. पहली लहर में हमारे पास संरचना की कमी थी. अब पीपीटी कीट, सेनिटाइजर और मास्क का उत्पादन हो रहा है. डाक्टरों ने कोरोना की इलाज की अच्छी पद्धति हासिल कर ली है. वे काफी जान बचा रहे हैं. कोरोना के खिलाफ हमने काफी मजबूती से लड़ाई लड़ी. अनुशासन और धैर्य के साथ आप कोरोना से लड़ते हुए देश को यहां तक लाये. हम आज चारों ओर देख रहे हैं, आज कई लोग, सामाजिक संस्थाएं लोगों की सेवा में जुटी हैं. मैं सभी की सेवा को आदर पूर्वक नमन करता हूं. हम सभी से आग्रह करते हैं कि लोगों की सेवा में आगे आयें. मेरे युवा साथियों से आग्रह है कि वे अपने समाज में छोटी-छोटी कमेटियां बना कर कोरोना रोकने के लिए काम करें. जागरुकता फैलायें. ऐसा होने से लाकडाउन और शटडाउन की जरूरत नहीं होगी. आज मैं फिर बाल मित्रों से अनुरोध करता हूं कि घर में ऐसा माहौल बनाये कि बिना किसी काम के और बिना कारण घर से लोग बाहर न निकलें. प्रचार माध्यमों से भी हमारी यही आग्रह है लोगों को जागरुक करने के लिए प्रयास करें और ऐसा भी काम करें की डर का माहौल कम रहे. आज हमें देश को लाकडाउन से बचाना है. हम राज्यों से आग्रह करते हैं कि लाकडाउन को अंतिम शस्त्र के रूप में प्रयोग करें. माइक्रो कान्टेंमेंट जोन के रूप में प्रयोग करें. आज नवमी का आखिरी दिन है. कल रामनवमी पर यही संदेश है कि हम कोरोना मर्यादाओं का पालन करें. कोरोना नियमों का शत-प्रतिश पालन करें. दवाई भी कड़ाई भी जरूरी है. रमजान भी अनुशासन की सीख देता है. इसलिए जरूरी हो तभी बाहर निकलें. हम आश्वसन देते हैं कि आपके साथ मिलकर इसे बदलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा.

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *