भुवनेश्वर। ओडिशा के बाहर रहने वाले अल्पसंख्यक ओडिया भाषाभाषी लोगों की समस्याओं को देखने व इसके प्रतिकार करने के लिए इस संबंधी कमेटी की सब-कमेटी-6 की बैठक बुधवार को विधानसभा परिसर में आयोजित हुई। विधानसभा के 54 नंबर प्रकोष्ठ में आयोजित इस बैठक में उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने अध्यक्षता की। इस बैठक में कमेटी गुजरात व महाराष्ट्र का दौरा करने के कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई। इस बैठक में सब-कमेटी के सदस्य, विधानसभा के सचिव दाशरथी सतपथी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …