नागपुर. आरएसएस सुप्रीमो डॉ मोहन भागवत कोरोना का पहला डोज लेने के बावजूद भी पॉजिटिव पाए गए हैं. वह शहर के किंग्सवे अस्पताल में भर्ती हैं.
भागवत ने पहला टीका लगभग 20 दिन पहले लिया है.
वह अस्वस्थ थे और इसलिए आरटीपीआर किया गया था. जांच रिपोर्ट की पॉजिटिव पाई गई है. भागवत हाल ही में कुंभ में भी गए थे.
पिछले साल 7-8 वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारियों को बी पॉजिटिव पाया गया था. भागवत की पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यालय के सभी कर्मचारियों की भी करुणा जांच की जा रही है.