Home / National / सरकार्यवाह ने किए डॉ. हेडगेवार की समाधि के दर्शन

सरकार्यवाह ने किए डॉ. हेडगेवार की समाधि के दर्शन

नागपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवनिर्वाचित सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने मंगलवार को यहां रेशमबाग स्थित मंदिर परिसर में संघ के संस्थापक और प्रथम सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकर उपाख्य गुरुजी की समाधि के दर्शन किए। 19 मार्च को सरकार्यवाह नियुक्त होने के बाद होसबले नागपुर के प्रवास पर हैं।इस अवसर पर पूर्व सरकार्यवाह सुरेश उपाख्य भैय्याजी जोशी, अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर, अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख मंगेश भेंडे, नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया, राम हरकरे, महानगर के स्वयंसेवक और प्रचारक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के बेंगलुरु में 19 -20 मार्च को हुई संघ कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में दत्तात्रेय होसबले को आम राय से सरकार्यवाह चुना गया था। अब से पहले बतौर सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले का केंद्र लखनऊ होता था। संघ की व्यवस्था में सरसंघचालक और सरकार्यवाह का मुख्य केंद्र नागपुर होता है। नतीजतन अब सरकार्यवाह होसबले का केंद्र नागपुर होगा।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

‘जी राम जी’ पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों का आचरण निंदनीयः शिवराज

नई दिल्ली। लोकसभा में विकसित भारत: रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी ‘वीबी- जी राम …