Home / National / सरकार्यवाह ने किए डॉ. हेडगेवार की समाधि के दर्शन

सरकार्यवाह ने किए डॉ. हेडगेवार की समाधि के दर्शन

नागपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवनिर्वाचित सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने मंगलवार को यहां रेशमबाग स्थित मंदिर परिसर में संघ के संस्थापक और प्रथम सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकर उपाख्य गुरुजी की समाधि के दर्शन किए। 19 मार्च को सरकार्यवाह नियुक्त होने के बाद होसबले नागपुर के प्रवास पर हैं।इस अवसर पर पूर्व सरकार्यवाह सुरेश उपाख्य भैय्याजी जोशी, अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर, अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख मंगेश भेंडे, नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया, राम हरकरे, महानगर के स्वयंसेवक और प्रचारक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के बेंगलुरु में 19 -20 मार्च को हुई संघ कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में दत्तात्रेय होसबले को आम राय से सरकार्यवाह चुना गया था। अब से पहले बतौर सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले का केंद्र लखनऊ होता था। संघ की व्यवस्था में सरसंघचालक और सरकार्यवाह का मुख्य केंद्र नागपुर होता है। नतीजतन अब सरकार्यवाह होसबले का केंद्र नागपुर होगा।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *