भुवनेश्वर. केन्द्रीय़ मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वय़ंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कुमार कृष्णचंद्र राय के एकादशाह कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधान ने सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी.उन्होंने कहा कि पुरी जिले के गोप स्थित बयालीस बाटी गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचार परिवार के वरिष्ठ प्रचारक तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री कुमार कृष्णचंद्र राय के एकादशाह कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उनकी अमर आत्मा की सद्गति की कामना की.उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कृष्ण भाई के मार्गदर्शन में सबसे पहले उन्होंने संघ के विचार परिवार में संगठक के रुप में कार्य करने के साथ राष्ट्रवाद, देशप्रेम व समाजसेवा की शिक्षा ली थी. उन्होंने कहा कि वह एक मेधावी छात्र थे, लेकिन उन्होंने आजीवन प्रचारक रहकर अपने जीवन को समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था.
प्रधान ने कहा कि व्यक्ति को संगठन व विचारधारा के साथ जोड़ने के दौरान उनके कर्म पथ पर मेरे जैसे अनेक छात्र व युवा आये. उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन के लिए भी स्वर्गीय़ कृष्ण भाई का योगदान अतुलनीय है. कृष्ण भाई के मार्गदर्शन में मिली शिक्षा व संस्कार मेरे लिए सदैव स्मरणीय रहेगा.
Home / National / कृष्ण भाई के मार्गदर्शन में मिली शिक्षा व संस्कार मेरे लिए सदैव स्मरणीय रहेगा – धर्मेन्द्र प्रधान
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …