-
शिक्षण संस्थानों को राजनीति का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा
भुवनेश्वर। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में हिंसा के मामले में दोषिय़ों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे केन्द्रीय मानव संसाधन विकास नंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक ने यहां पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पूछे गये सवाल के उत्तर में यह बात कही। उन्होनें कहा कि जो शिक्षण संस्थाएं हैं वे शिक्षा के लिए हैं। ये संस्थाएं स्वायत्त संस्थाएं हैं, लेकिन इन शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा का काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि किसी भी शिक्षण संस्थान को राजनीति का अड्डा बनने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के सचिव ने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों के साथ विस्तार से इस संबंध में चर्चा की है, जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी। उसे राजनीति का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा।