भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना टीका की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी नहीं है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए संकल्पित है. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्विट कर यह जानकारी दी.
उन्होंने ट्विट कर कहा कि ओडिशा में टीका के बारे में उन्होंने कैबिनेट में सहयोगी तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्द्धन से बात की है. उन्होंने आश्वस्त किया कि ओडिशा में कोरोना टीका की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी.
प्रधान ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि ओडिशा को अब तक 34 लाख 46 हजार डोज कोरोना टीका अभी तक उपलब्ध कराया गया है. इसमें से 23 लाख टीका दिया गया है. 28 मार्च तक राज्य को और 5.50 लाख टीका मिलेगा.