भुवनेश्वर. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू दो दिवसीय प्रवास पर दो अप्रैल को ओडिशा आ रहे हैं. आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह दो अप्रैल को सुबह 11.15 बजे भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे और दोपहर के भोजन के लिए सड़क मार्ग से सीधे राजभवन जाएंगे.बाद में शाम को लगभग 5.20 बजे वह कटक के सारला भवन में आयोजित होने वाले आदि कवि सारला दास की 600 वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह भुवनेश्वर राजभवन लौट आयेंगे, जहां वह रात में विश्राम करेंगे. अगले दिन यानी तीन अप्रैल को वह उत्कल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं. इसके बाद फिर वह दोपहर के भोजन के लिए राजभवन लौटेंगे और उसी दिन शाम लगभग 4.40 बजे वह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की एक विशेष उड़ान में शाम लगभग 5 बजे नई दिल्ली लौटेंगे.
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …