Home / National / एनआईटी राउरकेला में राष्ट्रपति की मौजूदी में दीक्षांत समारोह में शामिल तीन छात्र पाजिटिव

एनआईटी राउरकेला में राष्ट्रपति की मौजूदी में दीक्षांत समारोह में शामिल तीन छात्र पाजिटिव

राउरकेला. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) राउरकेला के 18वें दीक्षांत समारोह के चार दिन बाद तीन छात्र कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भाग लिया था. सुंदरगढ़ के कलेक्टर निखिल पवन कल्याण ने कहा कि संक्रमित छात्रों को संगरोध में रखा गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं कि वायरस एनआईटी परिसर में आगे न फैले. कल्याण ने कहा कि हाल ही में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्र देशभर से आए थे. उस समय कोई कोरोना मामला नहीं था, लेकिन अब तीन छात्रों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है. सभी छात्रों को संगरोध में रखा गया है. हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी छात्रों का परीक्षण हो.

उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण राज्य में बढ़ रहा है. जिले में संक्रिय समूह है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि संक्रमण का प्रसार कम से कम हो. हमने कल से परीक्षण को 10 गुना बढ़ा दिया है और इसलिए कुछ और मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. हमारा प्रमुख फोकस संपर्क ट्रेसिंग और सकारात्मक व्यक्तियों को अलग-थलग रखने के लिए है, ताकि प्रकोप को फैसलने से रोका जा सके. सुंदरगढ़ में पिछले तीन दिनों से 20 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं. आज 27 कोरोना पाजिटिव मामले पाये गये हैं. वर्तमान में जिले में 143 सक्रिय मामले हैं.

Share this news

About desk

Check Also

महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग

मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *