Home / National / हरियाणा के 13 जिले कोरोना की चपेट में

हरियाणा के 13 जिले कोरोना की चपेट में

  • दूसरी लहर में गुरुग्राम में आए सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव

  • सोमवार से बढ़ेगी रोजाना टेस्टिंग, मास्क नहीं पहना तो होगा चालान

चंडीगढ़, कोरोना की दूसरी लहर हरियाणा के 13 जिलों में अपनी दस्तक दे चुकी है। इन जिलों में औसतन रोजाना छह सौ केस आ रहे हैं। इसके चलते प्रदेश सरकार ने सोमवार से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने तथा मास्क नहीं पहनने पर चालान करने के निर्देश जारी किए हैं।कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मार्च में अब तक रोजाना औसतन पांच सौ केस आ रहे हैं। यह रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक आए कोरोना पॉजिटिव केसों के आधार पर प्रदेश के चार जिलों के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।शनिवार को एनसीआर के अंतर्गत आते गुरुग्राम में जहां सर्वाधिक 141 केस आए वहीं अंबाला में 108, करनाल में 123 तथा कुरुक्षेत्र में 110 केस रिपोर्ट किए गए हैं। शनिवार को हरियाणा में कुल 821 नए कोरोना केस आए हैं। प्रदेश में अब तक दो लाख 78 हजार 961 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इनमें से दो लाख 71 हजार 38 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश की औसत रिकवरी दर 97.16 रिकार्ड की गई है। अब तक कोरोना के कारण 3093 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के 4830 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में इस समय 62 रोगियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है जबकि 13 को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इनमें सर्वाधिक 15 रोगी पंचकूला, 14 रोगी कल्पना चावला मेडिकल कालेज करनाल तथा 11 एमएम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस मुलाना में उपचाराधीन हैं।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह सही है कि प्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार का वैक्सीनेशन पर पूरा ध्यान है। मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार सोमवार को प्रदेश में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। पिछले छह दिनों में लगभग 3,85,103 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी है। ‘मेगा वैक्सीन दिवस’ अभियान के तहत 15 मार्च को एक लाख 58 हजार 901, 16 मार्च को 67 हजार 650, 17 मार्च को 14 हजार 199, 18 मार्च को 68 हजार 858 तथा 19 मार्च को 60 हजार 944 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

विहिप के 60 वर्ष: उपलब्धियां व चुनौतियाँ 

नई दिल्ली,देश की राजनैतिक स्वतंत्रता के पश्चात कथित सेक्युलर वाद के नाम पर हिन्दू समाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *