नई दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। रविवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी आई है।ओम बिरला की ओर से यह आग्रह किया गया है कि उनके संपर्क में आए लोग कोरोना की जांच कराएं, ताकि संक्रमण से बचा जा सके। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है, जहां वरिष्ठ डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य महसूस कर रहे थे। जब कोरोना टेस्ट कराया गया तो उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद शनिवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
