भुवनेश्वर. पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. आज उनकी जयंती पर राज्यभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर बीजू बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा है कि बाजू बाबू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. आधुनिक भारत के विजन, सामाजिक न्याय के साथ-साथ मानव सशक्तिकरण पर उनका जोर हमें आज भी प्रेरित करता है. ओडिशा की प्रगति के लिए उनके प्रयासों पर राष्ट्र को गर्व है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विट कर कहा है कि विनम्र दूरदर्शी नेता, महान राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी और आधुनिक ओडिशा के वास्तुकार, बीजू बाबू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उन्होंने हमेशा एक सशक्त और समृद्ध ओडिशा का सपना देखा. वह हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में बल देते रहेंगे.
इसी तरह से पुरी समुद्र पर विश्व विख्यात सुरदर्शन पटनायक ने भी स्वर्गीय बीजू पटनायक को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने समुद्र तट पर एक आकर्षक बालुका के जरिए अपनी श्रद्धा अर्पित की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

