Home / National / होली को लेकर सभी ट्रेनों का परिचालन नियमित करने की मांग

होली को लेकर सभी ट्रेनों का परिचालन नियमित करने की मांग

  • झारखण्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री को लिखा पत्र

रांची. होली महापर्व को लेकर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए बंद सभी ट्रेनों को नियमित चलाने की मांग उठी है. झारखण्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सरावगी एवं मानद् सचिव प्रेम कटारूका ने यह मांग की है. इन्होंने इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सहित सभी बोर्ड मेम्बर तथा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को पत्र लिखा है. इन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण देश की लाइफ लाईन रेल परिवहन को होली महापर्व और जनहित के लिए शीघ्रातिशीघ्र नियमित चलायमान किया जाये.

सरावगी और कटारूका ने कहा कि सरकार ने देश भर में नियमित यात्री गाड़ियों का परिचालन ठप किया हुआ है और स्पेशल ट्रेन का तगमा लगा कर यात्रियों से सामान्य भाड़े से 30% से 40% लम्बी दूरी पर और कम दूरी की यात्रा हेतु 100% या उससे भी अधिक भाड़ा वसूल कर रही है. इससे गरीब-मध्यमवर्गीय यात्रियों का आर्थिक दोहन कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसकी हम कड़ी भर्त्सना एवं निन्दा करते हैं.

उन्होंने ने कहा कि इस प्रकार की तानाशाही प्रवृति से उद्योग, व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा आदि के साथ-साथ आम नागरिकों की आर्थिक क्षमता पर बुरा असर पड़ रहा है, जो राष्ट्रहित के खिलाफ है. अतः व्यापक जनहित और राष्ट्रहित के मद्देनजर सरकार सभी रूटों पर नियमित ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का आदेश निर्गत करे, जिससे लोगों की भलाई हो सके. साथ ही भाड़े में की गयी बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस ले.

Share this news

About desk

Check Also

अमित शाह ने साइबर धोखाधड़ी जागरुकता अभियान के समर्थन पर अमिताभ बच्चन का जताया आभार

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए मोदी सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *