-
समय से आवश्यक कदम उठाने की दी सलाह
-
कहा- आवश्यक कदम न उठाने पर आने वाले दिनों में और खराब हो सकती है स्थिति
भुवनेश्वर. आंध्र प्रदेश या अन्य पड़ोसी राज्यों के साथ हमारे सीमा विवाद के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. समय रहते इस पर राज्य सरकार यदि कार्रवाई नहीं करती तो आगामी दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है. केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ये बातें कहीं.
आंध्र प्रदेश हो या फिर अन्य राज्यों के साथ सीमा विवाद को लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राज्य की भौगलिक सीमा को सुरक्षित रखने के साथ-साथ हमारे सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले भाई-बहनों को ओडिशा के साथ जोड़े रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन शनिवार को आंध्र प्रदेश ने ओडिशा की भौगलिक सीमा में घुसकर कोरापुट हो या फिर गंजाम व गजपति जिले में ओडिशा के लोगों को पंचाय़त चुनाव में शामिल कराने का प्रयास किया, जो चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने कानूनी कदम उठाया है. इसे सही रुप से निर्णायक स्थिति तक राज्य सरकार लेगी, ऐसी आशा करनी चाहिए. इसके साथ-साथ स्थानीय प्रशासन सीमांत इलाकों में स्थित गांव के विकास व विभिन्न सरकारी सेवाओं को महत्व देकर कार्यान्वयन जरुरी है.
उन्होंने कहा कि समस्त राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन व व्यक्ति विशेष हमारी मातृभूमि की सीमा व सीमांत जनता को जोड़कर रखने के लिए सभी का सम्मिलित प्रयास निश्चित रुप से सहायक होगा.