भुवनेश्वर । डीआरडीओ द्वारा क्विक रीच सर्फेस टू एयर मिजाइल (क्यूआरएसएम) का सोमवार को ओडिशा के चांदीपुर से सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके परीक्षण की प्रक्रिया को का ग्राउंड टेलीमेट्री सिस्टमस, रेंज रडार सिस्टम व इलेक्ट्रो ओप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम द्वारा निगरानी की गई। यह परीक्षण अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहा है। मिजाइल्स एंड स्ट्रैटजिक सिस्टम्स के महानिदेशक एमएसआर प्रसाद इस दौरान उपस्थित थे।
Check Also
जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …