ढेंकानाल. बीजू छात्र जनता दल के राज्य महासचिव संजीव कुमार प्रृष्टि ने रविवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ ढेंकानाल में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने प्राथमिकी में उल्लेख किया कि शनिवार, 26 दिसंबर को प्रधान, पूर्व मंत्री केवी सिंहदेव, भाजपा कृषक मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप पुरोहित और भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी ढेंकानाल मिनी स्टेडियम में आयोजित भाजपा कृषक समावेश में राष्ट्रीय ध्वज से बनी छत के नीचे एक तम्बू में बैठे थे.
उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज का इस तरह से उपयोग करना संवैधानिक लोकाचार के खिलाफ है तथा भारत के ध्वज संहिता और राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम, 1971 का पूरी तरह से अवहेलना है. उन्होंने ढेंकानाल एसपी से अनुरोध किया कि वे इस अधिनियम के तहत मामले का संज्ञान लें और प्रधान तथा अन्य को तत्काल संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई करने में विफल रहती है, तो बीसीजेडी न्याय के हित में और राज्य में कानून को बनाए रखने के लिए राज्यव्यापी विरोध और आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी.