-
आयोजन को लेकर टास्क फोर्स का गठन
-
तैयारी में जुटे सभी प्रदेशों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता
-
कार्यक्रम को लेकर जूम मीटिंग आयोजित

दिल्ली/कटक. सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रीय संगठन पूरे भारतवर्ष में समाजसेवा के क्षेत्र एवं राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस राष्ट्रवादी संगठन ने 26 जनवरी को पूरे भारतवर्ष के 100 शहरों में राष्ट्रवादी कार्यक्रम एवं झंडा फहराने का लक्ष्य रखा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी से ही सभी प्रदेशों के अध्यक्ष के साथ तैयारी में जुट गये हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि सिर्फ 100 शहरों में ही नहीं उससे अधिक शहरों में भी कार्यक्रम आयोजित हो सकता है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सैल्यूट तिरंगा द्वारा टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जुम मीटिंग की गई थी. यह मीटिंग टास्क फोर्स के तहत कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी और सुझाव के अंतर्गत बैठक हुई. बैठक बहुत ही सफल और निर्णायक रही.

लोगों का सुझाव और निर्णय भी अहम था. माननीय अध्यक्ष राजेश झा की अध्यक्षता एवं डॉ अशोक श्रीवास्तव, महेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण और रोचक थी. भारत के 100 शहरों में सफल बनाने के लिए महेन्द्र मोदी, अशोक श्रीवास्तव, शैलेश कुमार वर्मा, रंजन चौधरी, कौशल गुप्ता, मुकेश श्रीमाली, सुरेश शर्मा, वंदना त्रिपाठी, रंजना झा सहित कई प्रदेश के अध्यक्षों ने अपने-अपने सुझावों का साझा किया. गुरुवार को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा के द्वारा 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए पांच सदस्यों की निर्णायक मंडली टीम का गठन किया गया. इसमें प्रमोद मिश्रा (झारखंड), रंजना झा (दिल्ली), मुकेश श्रीमाली (गुजरात), बबीता अग्रवाल (उत्तर प्रदेश) एवं सुरेश शर्मा (ओडिशा) को प्रमुख रूप से रखा गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
