-
समीर मोहंती ने कहा- बिचौलियों की गिरफ्त में नहीं हैं किसान
-
नए कानून ने किसानों को कमजोर नहीं, सशक्त बनाया है
भुवनेश्वर. कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे देशव्यापी आंदोलन के बीच ओडिशा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. भाजपा की प्रदेश इकाई ने किसानों और किसान समुदाय के विकास में बाधा पैदा करने का आरोप विपक्ष पर लगाया है. आज एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने मोदी सरकार के किसान के विकास के लिए किये गये उपायों की सराहना की और कहा कि अब किसान बिचौलियों की गिरफ्त में नहीं हैं. इस नये कानून ने बिचौलियों को परेशान किया है. वे अब शक्तिहीन हो गये हैं. उन्होंने कहा कि नए कानून किसी भी तरह से किसानों को प्रभावित करने वाले नहीं हैं, बल्कि इसमें उन्हें सशक्त बनाया गया है. मोहंती ने आरोप लगाया कि आंदोलनकारियों को कुछ राजनीतिक दलों और बिचौलियों द्वारा उकसाया जा रहा है. यह सब केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है. वे अब मगरमच्छ के आँसू बहा रहे हैं.
बीजद का रूख स्पष्ट है, किसानों के साथ हैं हम पद्मनाभ बेहरा
बीजद सरकार के मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने कहा कि बीजद पार्टी हमेशा किसानों के हितों के लिए खड़ी रही है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि हम किसानों की मांगों से अवगत हैं और हमें लगता है कि उन मांगों को पूरा करना महत्वपूर्ण मुद्दा है. राज्यसभा में पारित होने के दौरान भी बीजद ने दोहरे कृषि बिलों का विरोध किया था. हम कल, 9 दिसंबर को केंद्र और किसान यूनियनों के बीच चर्चाओं का इंतजार कर रहे हैं. पार्टी का रुख स्पष्ट है और हम किसानों के साथ हैं.