भुवनेश्वर. देश के विकास व लोगों के जीवन में उन्नति लाने के लिए विज्ञान और तकनीकी व इनोवेशन की भूमिका महत्वपूर्ण है. शनिवार को सीएसआईआर आईएमएमटी द्वारा आयोजित छठा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दरिये संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ये बातें कहीं. आत्मनिर्भर भारत-विश्व कल्याण के लिए विज्ञान शीर्षक इस वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधान ने कहा कि कोविद-19 की स्थिति आज इनोवेशन को महत्व देने के लिए नया मार्ग दिखाया है. इस अवसर पर उन्होंने देश के वैज्ञानिक समुदाय को वास्तविक जीवन में उद्योग एवं सामाजिक समस्या के समाधान करने की दिशा में आगे आने के लिए आह्वान किया है. आकाश विज्ञान से लेकर कृषि दवाई से लेकर तेल प्रकृति ज्ञात आदि क्षेत्रों में वैज्ञानिकों ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम किया है. उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिक देश को आगे बढ़ाने के साथ-साथ विश्व का कल्याण के लिए भी कार्य कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Check Also
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के स्मारक ध्वस्त, बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में, जो ओडिशा से सटा हुआ है, सुरक्षा बलों ने …