-
समाधान के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने के साथ-साथ सदन कमेटी के गठन करने का किया अनुरोध
भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ओडिशा के साथ पड़ोसी राज्य जैसे आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ व झारखंड के साथ लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद के समाधान के हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने के साथ-साथ सदन कमेटी का गठन करने तथा केन्द्र सरकार की सहायता से चर्चा के जरिये समाधान निकालने की दिशा में कार्य करने के लिए अनुरोध किया है. प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि पड़ोसी राज्यों के साथ सीमा विवाद के समाधान हेतु सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए. इस बैठक में ओडिशा के खुफिया विभाग के जानकारी के साथ-साथ समाज के प्रमुख लोगों के बातों को भी महत्व दिया जाए. सीमा विवाद के विस्तृत वह स्थाई समाधान के लिए ओडिशा विधानसभा में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों को लेकर एक सदन कमेटी का गठन किया जाए. सीमा विवाद विषय को अधिक महत्व देकर ओडिशा पड़ोसी राज्यों के बीच सीमा विवाद का समाधान के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगने के लिए भी इस पत्र में प्रधान ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि अपने पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड राज्य के बीच में दीपक चर्चा के द्वारा समाधान किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि संघीय व्यवस्था में पड़ोसी राज्यों के साथ भाईचारे की भावना से ओडिशा को चर्चा में मुख्य भूमिका निभानी चाहिए. राज्य के लोगों के सामाजिक आर्थिक हितों को सुनिश्चित किया जाए. आवश्यक होने पर इस विवाद के समाधान के लिए कानूनी कदम भी उठाने चाहिए. अपने पत्र में उन्होंने कहा कि कोरापुट जिले के कटंगी प्रखंड में ओडिशा व आंध्र प्रदेश के सीमा पर फिर से एक बार तनाव देखने को मिला है. आंध्र प्रदेश प्रशासन एकतरफा एक पंचायत के सुनाबेड़ा मौजा के कुछ इलाकों पर अपना दावा जता कर तालाब का भी खुदाई शुरू कर दी है. ओडिशा को यह बात पसंद नहीं आ रही है. इस घटना के प्रतिवाद में आंध्र प्रदेश के पास में स्थित एक सड़क को स्थानीय लोगों ने अवरोध करने के बाद यह मामला आगे बढ़ा है इसी तरह के मामले पहले ओडिशा पश्चिम बंगाल के सीमा पर भी देखा गया था.