Home / National / राशिफल – जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

राशिफल – जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे? दैनिक राशिफल 2020 के माध्यम से जानिए आज का राशिफल और पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी।
मेष (Aries) (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :
आपको कुछ ना कुछ परेशानी है और आप इसके स्पष्टीकरण या कारण की खोज में है। आपकी चिंताओं का हल आपको मिलेगा। आपको जो सही लगें उसके अनुसार ही कार्य करते रहें। परिवार के सदस्य, विशेष रूप से बच्चे आपके स्नेह और देखभाल के लिए आपकी ओर मुड़ेगें।
वृष (Taurus) (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) :
आप स्वयं ही कार्य करना पसंद करेंगे क्योंकि आप अधिकार का विरोध करते हैं। आप उन लोगों को पसंद नहीं करते हैं जो आपको बताते हैं कि क्या करना है और कैसे करना है। आज आपके द्वारा तय की गयी छोटी यात्रा से आपको अपेक्षित परिणाम प्राप्त नही होंगे।
मिथुन (Gemini) (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) :
आप अब जिस संबंध में है आप उसको बहुत अरसे से भलिभाँती निभाते आये है। आज आप अपने आप को तरोताजा करने वाले और नयी स्फूर्ति प्रदान करने वाली किसी घटना का इंतेजार कर सकते हैं। यह यातो अच्छी खबर हो सकती है या फिर को खुश करने वाले होंगे। अपने मिसाज को अच्छा ही रहने दें।
कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :
आज घर पर या काम पर आपसे की गयी मांगो को लेकर थकावट महसूस कर सकते हैं। आपको कुछ समय इससे बाहर निकलकर सोचना होगा और काम के लिये योजना बनानी होगी। जैसे की आप जानते है, आप मुश्किल तरीके से काम करते हैं।

सिंह (Leo) (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे) :
विवाहित जोड़े एक दुसरे पर ज्यादा निर्भर महसूस करेंगे। वे भावनात्मक एवं शारीरिक स्तर पर एक दुसरे से मदद की अपेक्षा करेंगे।आपके विचार एवं सुझाव अपने तक ही सिमित रखें। प्रयास करने या लोगों के सामने प्रस्तुत करने से पहले पूर्ण विचार करें।

कन्या (Virgo) (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) :
यही वह समय है जब आपने ऐसे किसी व्यक्ति को प्रेम का प्रस्ताव देने के बारे में गंभीरता से सोचा जिसे आप प्रेम करते हैं। यदि आप अभी ऐसा नहीं करते हैं, तो आप को बहुत देर हो सकती है।आपकी इच्छाओं में आपके सहकर्मी, आपके दोस्त या अन्य पारिवारिक सदस्यों का हस्तक्षेप न होने दें।
तुला (Libra) (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) :
आज आप नकारात्मक मनोदशा में होंगे। इसकी वजह सें छोटी बातों पर जीवनसाथी से तकरार होगी। शांत रहें, अपने आपे से बाहर ना जाये। अन्यथा इन छोटी तकरारो से बड़े झग़ड़े हो सकते है।आज आप खुद को तरोताजा और कार्यान्वित महसूस करेगे। यह आपके काम में भी दिखाई देगा क्योंकि आज आप अपना हर काम उत्साह के साथ करेंगे।
वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) :
आज का समय प्रयोग करने के लिए योग्य नहीं है। नए तरीकों की कोशिश करने से पहले उसपर विचार करें। उत्तेजना में कार्य ना करें अन्यथा बात बिगड़ सकती है।आज आप सक्रिय और तीव्र रूप से सजीव रहेंगे। आप उदार और सबसे समझदार भी होंगे।
धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) :
कोमलता और स्नेह आपको दुर्बल प्राणी नहीं बनाता है। पुरुष भी अब उनके कोमल, संवेदनशील पक्ष को खोज रहे हैं। स्वयं और दूसरों के प्रति सौम्य और दयालु बनें।आज आप खुश एवं चुस्त रहेंगे। आप को कोई चुनौती लेने की इच्छा होगी। आप जिनसे मिलेंगे उन्हे भी आनंद देंगे।
मकर (Capricorn) (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) :
एक नए व्यवसाय पर आपके द्वारा विकसित रूचि के आधार या कारणों का विश्लेषण करने कि कोशिश करें । किसी को भी अच्छी तरह जानने से पहले उन पर विश्वास बही करना होगा ।आज आपका दिन बहुत अच्छा होगा। सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी।नए कदम उठाकर अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिए यह सही समय है।
कुंभ (Aquarius) (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) :
पिताओं को अपने परिवार और बच्चों के साथ अधिक समय बिताने की आवश्यकता है। उनके पास उस प्रेम और देखभाल की कमी है जिसे केवल एक पिता ही प्रदान कर सकता है।आप अपने रिश्तेदारी में वफ़ादार एवं प्रतिबद्ध होने के कारण दुसरे लोग आप पर निर्भर रहते है और आपसे मदद की अपेक्षा रखते है। ऐसा करते वक्त आप अपने विवेक में रहते है।
मीन (Pisces) (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) :
आपके लिए सर्वश्रेष्ठ कैरियर चुनने पर या कोई नया व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए सलाह लेने हेतु किसी का परामर्श लेने के लिए आज अच्छा दिन है। अभी शुरुआत करने से आपके भावी प्रयासों में लाभ होगा।आपके प्रियजन आपको विश्वसनिय व्यक्ति मानते है। उनके लिये आप हमेशा ईमानदार व्यक्ति, साथ ही साथ विवेकपूर्ण ढंग से कार्य करते वाले व्यक्ति मानते है।

तिथि 4 चतुर्थी शुक्ल पक्ष मास कार्तिक, विक्रम सम्वत 2077. सूर्य उदय सुबह 06:46 बजे, सूर्य अस्त शाम 05:26 बजे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी सुरेंद्र शर्मा से संपर्क करें।

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *