Home / National / राशिफल – जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

राशिफल – जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे? दैनिक राशिफल 2020 के माध्यम से जानिए आज का राशिफल और पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी।

मेष (Aries) (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :

आज आपका अपने प्रिय जनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। घर में कोई धार्मिक आयोजन संबंधी योजना बनेगी। आप में नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता है। आज भी आपके इसी गुण के तहत अधिकतर कार्य संपन्न होंगे। तथा आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा।
वृष (Taurus) (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) :
विरोधी जलन की भावना से आपके बारे में कुछ अफवाहें फैला सकते हैं। परंतु इसका आपके मान-सम्मान पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा तथा परिवार के साथ मनोरंजन तथा आमोद-प्रमोद में भी समय व्यतीत होगा।
मिथुन (Gemini) (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) :
लक्ष्य और उम्मीद संबंधी जो सपने संजोए थे काफी हद तक पूरे होने वाले हैं। इसलिए पूरे जोश व मेहनत के साथ अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहे। स्वयं को साबित करने के लिए ग्रह स्थितियां बेहतरीन समय का निर्माण कर रही है।आप प्रबलता से प्रेम और रोमांस के विचारों की तरफ आकर्षित होंगे।
कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :
विदेश या शिक्षण से जुड़े व्यवसाय में प्रगति होगी। व्यवसाय के प्रति उठाया नया कदम कामयाब रहेगा। अब तक जिस बात के लिए मार्ग नहीं दिख रहा था, उसका रास्ता अपने आप खुलने लगेगा। लिया हुआ कर्ज लौटाना शुरू होगा। पैसों के बारे में और जागरुकता आएगी।
सिंह (Leo) (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे) :
किसी नजदीकी संबंधी के स्वास्थ्य को लेकर मन में तरह-तरह के अशुभ ख्याल आएंगे। दिखावे के चक्कर में कर्जा लेने से बचें। क्योंकि चुकाना मुश्किल हो जाएगा। किसी नजदीकी संबंधी के स्वास्थ्य को लेकर मन में तरह-तरह के अशुभ ख्याल आएंगे। थोड़ा समय व्यायाम करने में भी व्यतीत करें ।
कन्या (Virgo) (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) :
किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने का सही समय है। विद्यार्थियों का पढ़ाई में ज्यादा ध्यान रहेगा तथा परीक्षा में सफलता भी प्राप्त होगी। घर के बड़े बुजुर्गों का स्नेह व आशीर्वाद घर की व्यवस्था को उत्तम बनाकर रखेगा।कुछ समय अपने आराम के लिए भी अवश्य निकालें।
तुला (Libra) (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) :
यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो भी दूर की सोच रख कर ही निवेश करें। परिवार के काम छोटे भाई की मदद से हल्के होंगे। विद्यार्थी पढ़ाई में उचित प्रगति करेंगे। पुस्तक से प्राप्त हुआ ज्ञान को जीवन में अमल करने का समय है। दांत और मसूड़ों की तकलीफ को नजरअंदाज न करें।
वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) :
कोई अहम कर्मचारी किसी मजबूरी की वजह से काम छोड़कर जा सकता है, जिसकी वजह से काम का दबाव आपके ऊपर बहुत अधिक आ जाएगा। ऑफिस में नौकरी संबंधी मामलों में आपको अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति कड़ा रुख अपनाना पड़ेगा। घर के बाहर अपने स्वास्थ्य व खानपान का विशेष ध्यान रखें।
धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) :
घर का वातावरण सकारात्मक रहेगा। प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी।छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं परंतु समय रहते उनका निवारण भी हो जाएगा। वही नौकरी में भी सभी कार्य समय पर पूरा होने से सुकून भरा समय व्यतीत होगा।आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।
मकर (Capricorn) (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) :
आज कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से भी मुलाकात हो सकती है। बेहतर होगा कि आप उनकी बातों में ना आएं अपने विवेक व बुद्धिमता द्वारा स्थितियों पर अच्छी तरह मनन करें। अत्यधिक काम का असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।पारिवारिक जिम्मेदारियों से काफी हद तक राहत मिलेगी।
कुंभ (Aquarius) (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) :
नवीन कार्य संबंधी योजना बनेगी और ये योजनाएं जल्दी ही क्रियान्वित भी हो जाएंगी। घर के निर्माण संबंधी रुके हुए कार्य दोबारा से गति पकड़ेंगे। किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार भी मिल सकता है। स्त्रियां जोड़ों के दर्द या स्त्री जनित रोगों की वजह से परेशान रहेंगी।
मीन (Pisces) (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) :
जल्दबाजी में किए गए कार्यों के कारण हानि भुगतनी पड़ सकती है। आपके कुछ सपने अधूरे रहने की वजह से मन उदास रहेगा। परंतु धीरे-धीरे परिस्थितियां पक्ष में आ जाएंगी।अत्यधिक काम के बोझ की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। अपनी नियमित जांच अवश्य करवाएं।

(तिथि 8 अष्टमी कृष्ण पक्ष मास आश्विन , विक्रम सम्वत 2077. सूर्य उदय सुबह 06:37 बजे, सूर्य अस्त शाम 05:31 बजे।)

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी सुरेंद्र शर्मा  से संपर्क करें।

Share this news

About desk

Check Also

राजस्थान रत्नाकर ने दिल्ली पुलिस के आला अफसरों और दिवाली मेला में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया

नई दिल्ली। दिल्ली की प्रमुख समाज सेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर ने नई दिल्ली के एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *