कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दो दिनों के बंगाल दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना से की। इस दौरान उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल की भलाई के लिए मां काली से प्रार्थना की।
शुक्रवार को शाह ने दक्षिणेश्वर मंदिर में मां काली का दर्शन किया। उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा की। शाह ने कहा कि यहां से हमेशा उन्हें ऊर्जा और चेतना मिली है। उनकी इच्छा है कि बंगाल एक बार फिर आध्यात्मिक चेतना की भूमि का गौरव हासिल करे। मां काली से उन्होंने प्रार्थना की कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गौरव प्राप्त करे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ठाकुर रामकृष्ण और विवेक की जमीन है लेकिन दुर्भाग्य से इस जमीन को तुष्टिकरण की राजनीति से कलंकित किया जा रहा है।
साभार- हिस
Check Also
अमित शाह ने 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में …