अहमदाबाद. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विट किया है कि हमारे प्यारे और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया है. मैं बहुत दुखी हूं. वह एक उत्कृष्ट नेता थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग की देखभाल की. उनका जीवन गुजरात की प्रगति और हर गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित था.
उनके निधन पर अमित शाह ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्विट किया है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन गुजरात की जनता की सेवा में समर्पित रहा. केशुभाई के निधन से गुजरात की राजनीति में ऐसी रिक्तता आयी है, जिसका भरना आसान नहीं है. उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ.