
पटना. पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. मुंगेर के एसपी व डीएम को हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने मुंगेर में हुए बवाल के बाद यह कार्रवाई की है. मुंगेर में पुलिसिया गोली से एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय लोग काफी नाराज थे और उन्होंने आज पुलिस पर हमला भी किया था. दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली मार दी गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद मुंगेर के डीएम राजेश मीणा एवं एसपी लिपि सिंह को हटा दिया गया है. स्थानीय लोग एसपी को हटाने की मांग कर रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग ने इस मामले में कार्रवाई की. फिलहाल अनिश्चितकालीन मुंगेर को बंद रखा गया है. बताते चलें कि लिपि सिंह जदयू के सांसद आरसीपी सिंह की बेटी हैं. वहीं दूसरी तरफ गृह विभाग ने बड़ा तबादला किया है. फतुहा के डीएसपी को हटाकर उनके स्थान पर पटना आर्थिक अपराध इकाई में तैनात बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश कुमार मांझी को फतुहा का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया है.
साभार-आईपीजे न्यूज
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
