Fri. Apr 18th, 2025

भुवनेश्वर. ओडिशावासियों के लिए आज खुशी का दिन रहा. 20 साल के बाद किसी ओड़िया सांसद ने राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता की है. बीजू जनता दल के सांसद डा शस्मित पात्र ने शनिवार को सदन में राज्यसभा के उपाध्यक्ष के रूप में दिखे. महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, 2020 विधेयक पर चर्चा के दौरान, ओडिशा के सांसद ने राज्यसभा चैंबर में कार्यवाही की अध्यक्षता और संचालन किया. उनकी अध्यक्षता पर  पार्टी नेताओं व सांसदों ने डा पात्र को उपाध्यक्ष के रूप में पदार्पण करने के लिए सम्मानित किया और बधाइयां दीं. सत्र के पूरा होने के बाद कई राज्यसभा सांसदों ने अपनी शुभकामनाएं दीं और सदन में सबसे कम उम्र के सांसदों में से एक होने के बावजूद सदन का संचालन विनम्र तरीके से और धैर्य के साथ संचालित करने की कला की प्रशंसा की. डा सस्मित पात्र ने इस महत्वपूर्ण अवसर को अपने नेता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा ओडिशा की साढ़े चार करोड़ जनता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि इनके बिना राज्यसभा की यह यात्रा पहले स्थान पर संभव नहीं होती. ओडिशा और उसके लोगों के लिए वास्तव में यह गर्व का क्षण है कि ओड़िया को संसद में बड़ों या उच्च सदन की अध्यक्षता करनी है.

 

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *