-
केन्द्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन से पत्र लिखकर किया अनुरोध
-
कहा- योजना को लागू करने से राज्य की जनता को होगा काफी लाभ
-
कम समय में तथा कम मूल्य पर स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्राप्त
भुवनेश्वर. देश के दो प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन व आयुष्मान भारत योजना को ओडिशा में लागू करें. इससे ओडिशा के लोगों को काफी लाभ होगा. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है. प्रधान ने कहा कि इस वर्ष 15 अगस्त से लाल किले से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ किया है. यह मिशन टेक्नोलाजी के माध्यम से प्रदेश के समस्त प्रवासियों समेत देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में सहायक होगा. स्वैच्छिक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन देश में डिजिटल स्वास्थ्य अव संरचना तैयार करेगा. में राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन विशेष स्वास्थ्य सेवा (यूएचआईडी) के जरिये ई-गवर्नेंस से देश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नयी उंचाइयों को ले जा सकेगा. विशेष स्वास्थ्य सेवा आईडी द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक सभी स्वास्थ्य संबंधी सूचना जैसे मेडिकल परीक्षण, पूर्व की दवाई सूची, चिकित्सा उपचार आदि सभी स्वास्थ्यसेवा रिकर्ड सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. इससे लोगों को काफी लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत– प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने पर राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य सेवा अधिक लाभ प्रदान करेगा. उन्होंने लिखा है कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है. इस योजना में ओडिशा के 60 लाख हिताधिकारी तथा देश के 50 करोड़ हिताधिकारियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना के लागू करने से राज्य की जनता को काफी लाभ होगा. इस योजना के लागू होने पर राज्य की जनता कम समय में तथा कम मूल्य पर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगी.