भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लायी गयी नयी शिक्षा नीति-2020 से ग्रामीण व जनजातीय इलाकों में शिक्षा में खाई को दूर करेगी. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय प ट्वीट कर यह बात कही. उन्होंने कहा कि सभी को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए मोदी सरकार की प्रतिवद्धता को नयी शिक्षा नीति साकार करेगी. यह शिक्षा नीति देश में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लाने में सहायक होगी. बच्चों को बौद्धिक क्षमता को निकसित करने में यह कारगर सिद्ध होगी.
Home / National / ग्रामीण व जनजाति इलाकों में शिक्षा की खाई को दूर करेगा नयी शिक्षा नीति – धर्मेन्द्र प्रधान
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …