-
अलीपुरद्वार के सांसद जान बारला ने विषय को लेकर संसद में उठाई आवाज
जयगांव/नई दिल्ली- भारत भूटान सीमा पर स्थित जयगांव शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की मांग उठी है। अलीपुरद्वार के सांसद ने इस मांग को संसद के शीतकालीन सत्र में उठाया है। उल्लेखनीय है कि भारत-भूटान सीमा पर जयगांव शहर स्थित है। यहां पर हजारों की संख्या में देसी-विदेशी श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। भारत और भूटान के बीच घनिष्ठ संबंध होने के कारण पर्यटकों का भी जमावड़ा इस शहर में देखने को मिलता है। बारला ने कहा कि भारत का मित्र राष्ट्र भूटान से एक अच्छा संबंध है, जिसके चलते पड़ोस में रह रहे भूटान के नागरिकों ने भारत के उक्त जयगांव में अपना प्रमुख खरीदारी एवं भ्रमण का स्थान माना है । देखा जा रहा है कि भारत का मित्र राष्ट्र भूटान काफी खूबसूरत है, जबकि जयगांव जर्जर अवस्था में गुजर रहा है। इसके लिए मैं संसद के माध्यम से यह मांग करता हूं कि जयगांव को जल्द से जल्द स्मार्ट सिटी बनाना चाहिए। यहां पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। इसके साथ-साथ भूटान के साथ आयात-निर्यात भी इसी रास्ते होता है। इस क्षेत्र में अच्छा व्यापार वाणिज्य चलता है, तो निकटवर्ती चाय बागान क्षेत्रों के लोगों को काफी मदद मिलेगी, जिसके चलते इस क्षेत्र में लोगों को आने वाले दिनों में काफी लाभ होने के संकेत मिलने के कारण भारत सरकार जल्द से जल्द जयगांव को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना को मंजूरी दे।