-
18 दिसंबर से शुरू होगा अनशन का दौर
सिलीगुड़ी- अलुआबाड़ी रेल खंड के साथ रेलवे द्वारा बरते जा रहे सौतेले रेवैये के खिलाफ ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने आन्दोलन का ऐलान किया है। सोमवार को हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। इस बाबत ‘ठाकुरगंज रेल यात्री समिति’ के सचिव अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि पिछले 5 साल से लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन एवं ठहराव हेतु विभिन्न स्तरों पर विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज स्टेशन भारतीय रेलवे की स्टॉपेज पॉलिसी तथा राजस्व के सभी मानदंडों को पूरा करने के बाद भी उपेक्षित है। इसके बाबजूद भारतीय रेलवे प्रशासन द्वारा अब तक इस संबंध में कोई मांग नहीं मानी गई है। इसको देखते हुए पुनः आन्दोलन का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में हुए अनशन के बाद रेलवे प्रशासन ने जो आश्वासन दिए थे, वे सभी खोखले सिद्ध हुए। इससे यात्रियों की परेशानी चरम पर पहुंच गई है। विवश होकर ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के सदस्य 18 दिसम्बर से अपनी मांगों को मनवाने के लिए पुनः आमरण अनशन पर बैठेंगे, जो मांगों को माने जाने के बाद ही समाप्त होगा।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष ने बच्छ राज नखत ने कहा कि रेल अधिकारियों से बात हुई, लेकिन सबने केवल वायदों की टोकरी लोगों को पकड़ा दी। इसके बाद अब रेल यात्रियों ने आन्दोलन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग करते हैं, वहीं रेलवे के अधिकारी एक साजिश के तहत लगातार यात्री सुविधााओं में कटोती कर रहे हैं, जो अब असहनीय है। बैठक में बड़ी संख्या में लोग मोजूद थे।