दक्षिण दिनाजपुर – दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालू घाट ब्लॉक के तहत माहीनगर इलाका में आज एक बाइक पर तीन युवक सवार पतिराम की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर के साथ की टक्कर में तीनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके घर माही नगर इलाके में ही है स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का नाम गोपाल और दूसरे का शिवा है तीसरा युवक जिले के दौलतपुर का रहने वाला था जो शिवा और गोपाल का रिश्तेदार था। जिस बाइक पर वह सवार थे वह उनकी नहीं थी। पुलिस ने सौगंध परीक्षण के लिए भेज दिया है और घटना की छानबीन में जुट गई है। मालूम हो कि विगत 19 नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक में जिला पुलिस को सड़क हादसों के कारण आड़े हाथों लिया था लेकिन फिर वहीं सड़क हादसा और 3 परिवार के चिराग बुझ गए।
Check Also
आईसीएआर ने धान की दो नई किस्मों के परीक्षणों में पक्षपात के आरोपों का किया खंडन
नई दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने कहा है कि पूसा डीएसटी -1 और …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
