पिठापुरम। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठम के नौंवे पीठाधिपति डॉ. उमर अली शाह ने कहा कि जीवन का मकसद पाने के लिए मानसिक शक्ति, और दृढ इरादे के साथ आध्यात्मिक दार्शनिक ज्ञान ज़रूरी है।
सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह की अध्यक्षता में गुरुवार, 1 जनवरी की सुबह 9:30 बजे आयोजित ज्ञान महासभा में उन्होंने अनुग्रह भाषण देते हुए कहा कि जो दर्शन मन को स्थिरता प्रदान करती है, वही आध्यात्मिक दर्शन है, और हमें अपनी ज़िंदगी में होने वाले छोटे-मोटे मनमुटावों से छुटकारा पाना चाहिए और अध्यात्मिक दर्शन के द्वारा अच्छे-बुरे का विश्लेषण करके हमेशा खुशी के साथ जीने के लिए एक मानसिक स्थिति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने अंदर की खामियों को ठीक किए बिना कितने भी कार्य कर लें, कोई फायदा नहीं होगा और अपने अंदर की कमियों को दूर करने का एकमात्र तरीका अध्यात्मिक दर्शन है। उन्होंने बताया कि धर्म मानवता से अवगत कराता है और जो इंसानियत को खत्म करता है, वह धर्म नहीं, बल्कि हैवानियत है।
हमारे शरीर में दिल और किडनी जैसे अंग जिस तरह निरंतर काम करते रहते हैं, उसी तरह अगर हम अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें तो हम अपना मंजिल पाकर अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हममें कोई मानसिक बीमारी उपजती है, तो इससे शारीरिक और मानसिक परेशानियां पैदा हो सकती हैं, और उन्होंने हमें अपने मन को दार्शनिक ज्ञान शक्ति से भरने के लिए सद्गुरु के बताए त्रई साधना के मार्ग पर चलने की सलाह दी। उन्होंने सभी से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए गुरु दक्षिणा के तौर पर तीन-तीन पेड़ लगाने की अपील की।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अमेरिका से पधारी श्री किरण प्रभा ने पीठ द्वारा चलाए जा रहे बाल विकास कार्यक्रमों की प्रशंसा की। त्याग के बारे में बोलते हुए, उन्होंने ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे प्रोग्राम की सराहना की।
सभा की शुभारंभ एक और अतिथि, सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस श्री डॉ. कोंडा नरसिम्हा राव और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अलीवेलु मंगादेवी के आगमन साथ हुई। कार्यक्रम में तात्विक बाल विकास के बच्चे उर्विशा, वर्षिणी, कैवल्य ज्योति, नव्याश्री और भाविनश्री के भाषणों ने सभी का मन मोह लिया। श्रीमती उमामुकुंदा के नेतृत्व में प्रस्तुत संगीत कीर्तन ने सभी का मनोरंजन किया। मदर इंडिया इंटरनेशनल के चेयरमैन श्री पिल्ली तिरुपति राव और उनकी टीम के सदस्यों ने सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह को सम्मानित किया।
उमर अली शाह रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट ने पीठाधिपति के कर कमलों से महिलाओं और युवाओं को वस्त्र प्रदान कराया । साथ ही, श्री दंगेटी रामकृष्ण के सौजन्य से पीठाधिपति के हाथों से धान के गुच्छे वितरित किए गए।
श्री वाई. उमेश कुमार ने दर्शकों को नए साल की विशेषताओं के बारे में बताया, जबकि अवधानी येरमसेट्टी उमामहेश्वर राव ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के बाद, दूर दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए भक्तों ने सद्गुरु के दर्शन किए और प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। सेंट्रल कमेटी के सदस्य श्री ए.वी.वी. सत्यनारायण, श्री पिंगली आनंद कुमार, श्री रेका प्रकाश और अन्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर 105 नए लोगों को सद्गुरु ने महा मंत्रोपदेश दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
