नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को अरावली पर्वत शृंखला से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया और कहा कि सरकार इसके संरक्षण एवं बहाली के लिए प्रतिबद्ध है।
यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का स्वागत करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान स्थिति में नई खनन पट्टों की मंजूरी या पुराने पट्टों के नवीनीकरण के संबंध में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्होंने अरावली के संरक्षण और पुनर्स्थापन के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
यादव ने कहा, “मैं अरावली रेंज से जुड़े अपने आदेश पर रोक लगाने और मुद्दों का अध्ययन करने के लिए एक नई कमेटी बनाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का स्वागत करता हूं। हम अरावली रेंज की सुरक्षा और बहाली में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय मांगी गई सभी सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मौजूदा स्थिति के अनुसार नई माइनिंग लीज़ या पुरानी माइनिंग लीज़ के रिन्यूअल के संबंध में माइनिंग पर पूरी तरह से रोक जारी है।”
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
