Home / National / एएसआर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रथम स्नातक समरोह  आयोजित 

एएसआर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रथम स्नातक समरोह  आयोजित 

  • होम्योपैथी को लोकप्रिय बनाने  का  आह्वान

ताडेपल्लीगुडेम,4 दिसंबर ।एएसआर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने आज  अपना प्रथम स्नातक समरोह  मनाया ।यह होम्योपैथिक डॉक्टरों के पहले बैच के प्रथम स्नातक समरोह   का एक महत्वपूर्ण आयोजन था। इस समारोह में जाने-माने मेहमानों ने प्रेरणा देने वाले भाषण दिए, जिसमें होम्योपैथी के क्षेत्र में मेहनत से प्रैक्टिस, लोगों में जागरूकता और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की अहमियत पर ज़ोर दिया गया।

समारोह की शुरुआत एक शानदार एकेडमिक जुलूस से हुई, जहाँ स्नातक हो रहे स्टूडेंट्स, फैकल्टी और जाने-माने मेहमान हॉल में आए और विशिष्ट अतिथियों  ने दीप जलाकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया।  आंध्र प्रदेश सरकार के एलुरु रेंज के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल, आईपीएस श्री जीवीजी अशोक कुमार, इस मौके पर बतौर  मुख्य अतिथि  मौजूद थे। उन्होंने स्नातक हो रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि। “होम्योपैथी की प्रैक्टिस लगन से करने” की जरूरत है और “आम लोगों के बीच होम्योपैथी को लोकप्रिय बनाने के लिए मिलकर कोशिश करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। ​​

ताडेपल्लीगुडेम के 11वें एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशंस जज, श्री शेख सिकंदर बाशा ने  सलाह देते हुए कहा कि “डॉक्टर होने के नाते, हर किसी को विद्यार्थी होना चाहिए, और यह सीखने का एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया  है। उन्होंने मेडिकल प्रोफेशन में ज़रूरी ज्ञान के लिए ज़िंदगी भर के कमिटमेंट पर ज़ोर दिया।

डॉ. बी. श्रीनिवासुलु, रजिस्ट्रार, डॉ. वाईएसआर हॉर्टिकल्चरल यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएट्स को इनोवेशन अपनाने के लिए हिम्मत दी, और सुझाव दिया कि वे “होम्योपैथी में एआई जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें और इसे आगे बढ़ाएं।”  एएसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अकुला विजय वर्धन ने मिली-जुली भावनाएं ज़ाहिर कीं। उन्होंने स्टूडेंट्स के पहले बैच को जाते हुए देखकर अपनी खुशी ज़ाहिर की, साथ ही “उनके जाने पर” दुख भी जताया। उनका भाषण इंस्टीट्यूशन के अपने ग्रेजुएटिंग पायनियर्स के प्रति कमिटमेंट को दिखाता था।

एएसआर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पिंगली आनंद कुमार ने इंस्टीट्यूशन की एकेडमिक एक्सीलेंस पर गर्व से ज़ोर दिया, और कहा कि “एएसआर कॉलेज के स्टूडेंट्स एक ऐसा ट्रैक रिकॉर्ड बना रहे हैं कि हर साल कॉलेज को यूनिवर्सिटी रैंक मिलती है।” उन्होंने एक नई पहल की भी घोषणा की, जिसमें कहा गया कि “इस साल से, एएसआर कॉलेज भारत का पहला कॉलेज है जो पढ़ाई में लैपटॉप का इस्तेमाल करके एनाटॉमी और फिजियोलॉजी और होम्योपैथी सब्जेक्ट्स को पढ़ाने के लिए डिजिटल शिक्षक प्रणाली लागू करेगा।” डॉ. आनंद कुमार ने इस बड़ी तरक्की का श्रेय विज़नरी लीडरशिप को दिया, और माना कि “विज़नरी चेयरमैन डॉ. अकुला विजय वर्धन टीचिंग में नई टेक्नोलॉजी को लागू करने में बहुत सपोर्ट दे रहे हैं।”  नए ग्रेजुएट्स को शपथ दिलाने के बाद, विशिष्ट अतिथियों ने सर्टिफिकेट बांटे, जिससे उन्हें डिग्री ऑफिशियली दी गई।

Share this news

About desk

Check Also

 भविष्य में जल के लिए  हो सकते हैं युद्ध–डॉ. उमर अली शाह

पिठापुरम। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठम के 9वें पीठाधिपति डॉ. उमर अली शाह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *