-
अपराध स्थल का पुनर्निर्माण करेगी जांच टीम
-
सभी पांच आरोपी पुलिस हिरासत में
-
घटना की सच्चाई जानने के लिए किया जाएगा क्राइम सीन रीक्रिएशन
दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ओडिशा की एक एमबीबीएस छात्रा से हुए कथित गैंगरेप मामले में जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब अपराध स्थल पर उन्हें लेकर जाकर पूरी घटना का पुनर्निर्माण (क्राइम सीन रीक्रिएशन) किया जाएगा, ताकि वारदात की सटीक श्रृंखला और सबूतों का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कदम आरोपियों की गतिविधियों, उनके मूवमेंट और वारदात के क्रम को स्पष्ट करने के लिए उठाया गया है।
दुर्गापुर पुलिस ने जुटाए महत्वपूर्ण सबूत
सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी शेख नासिरुद्दीन और शेख रियाजुद्दीन को उनके गांव ले जाकर महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए। वहीं, अन्य तीन आरोपी-जिनमें सैफिन उल भी शामिल है-फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे गहन पूछताछ जारी है।
आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद
पुलिस ने अपराध के समय आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही, पीड़िता के पुरुष साथी से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझा जा सके।
घटना शोभापुर स्थित अस्पताल भवन के पीछे घने जंगल वाले इलाके में हुई थी, जिससे प्रारंभिक जांच में पुलिस को काफी कठिनाई हुई। अब पुलिस ने ड्रोन की मदद से उस क्षेत्र की वीडियोग्राफी कराई है और मौके पर पैदल पहुंचकर अपराध स्थल की वैज्ञानिक दस्तावेजीकरण प्रक्रिया पूरी कर रही है।
और सहयोगियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वारदात में किस आरोपी की क्या भूमिका थी और क्या इसके पीछे कोई अन्य सहयोगी या साजिशकर्ता भी शामिल था। जांच अधिकारी जल्द ही क्राइम सीन रीक्रिएशन के बाद अदालत में रिपोर्ट पेश करेंगे।