नई दिल्ली- देश की 6386.36 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करने वाले विश्व के सबसे बड़े सीमा रक्षक बल सीमा सुरक्षा बल ने एक दिसंबर 2019 के दिन अपने 55वें स्थापना वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल ने अपने ध्येय वाक्य ‘जीवन पर्यंत कर्तव्य’ पर निरंतर चलते रहने का प्रण करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराया। इस दिन सीमा सुरक्षा बल के सभी प्रतिष्ठानों में 55वां स्थापना दिवस बेहद उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के दिल्ली स्थित छावला कैंप परिसर में भव्य ‘स्थापना दिवस परेड’ का आयोजन किया गया। माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे।
साभार- आईपीजेए।