-
राज्य में 17 जिलों से 203 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए
भुवनेश्वर. आगामी पहली जुलाई से कोरोना मुकाबला के लिए भुवनेश्वर में सेरोलजिकल सर्वे की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. भुवनेश्वर शहर के अलावा गंजाम, गजपति जिला तथा कटक जिले के बडंबा नरसिंहपुर में भी सेरोलोजिकल सर्वे होगा. शनिवार से पुरी में यह सर्वे शुरु हो चुका है.
सोमवार को राज्य में 17 जिलों से 203 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4946 हो गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले से सर्वाधिक 60 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह गजपति जिले से 20, खुर्दा जिले से 19, कटक जिले से 18, भद्रक जिले से 14, केन्दुझर जिले से 13 व नयागढ़ जिले से 12 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. मयूरभंज जिले से 10, जाजपुर जिले से 9, बालेश्वर जिले से 8, केन्द्रापड़ा जिले से 7, अनुगूल जिले से 4, ढेंकानाल जिले से 3, बलांगीर व जगतसिंहपुर जिले से 2-2 लोग स्वस्थ हुए हैं. देवगढ़ व सुंदरगढ़ से एक-एक संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं.