Home / National / रक्षा सहयोग और रणनीतिक संबंध मजबूत करने भूटान पहुंचे थल सेनाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत

रक्षा सहयोग और रणनीतिक संबंध मजबूत करने भूटान पहुंचे थल सेनाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत

  •  राष्ट्रीय स्मारक चोर्टेन पर पुष्पांजलि अर्पित की, चिपड्रेल जुलूस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

नई दिल्ली। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी इस समय भूटान से रक्षा सहयोग और रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने के लिए चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। सीओएएस ने भूटान में भारत के राजदूत सुधाकर दलेला से मुलाकात की, ताकि जीवंत भारत-भूटान रणनीतिक संबंधों को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने भूटान के जामशोलिंग में ग्यालसुंग अकादमी का दौरा किया, जहां उन्हें राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तीकरण के उद्देश्य से भूटान के पांचवें राजा की दूरदर्शी पहल के बारे में जानकारी दी गई।

भूटान यात्रा के पहले दिन रॉयल भूटान आर्मी के डिप्टी चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (सीओओ) मेजर जनरल दोरजी रिनचेन ने जनरल उपेंद्र द्विवेदी का गर्मजोशी और शालीनता से स्वागत किया। बाद में उन्होंने भूटान के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग के साथ एक व्यावहारिक बातचीत की, जिसमें भारतीय सेना और रॉयल भूटान आर्मी के बीच गहरे विश्वास और सौहार्द को दर्शाया गया। सीओएएस ने भूटान में भारत के राजदूत सुधाकर दलेला से भी मुलाकात की, ताकि जीवंत भारत-भूटान रणनीतिक संबंधों को और मजबूत किया जा सके।

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने महामहिम राजा और महामहिम ग्यालत्सुएन से ताशिचो दजोंग में मुलाकात की। यहां एक औपचारिक चिपड्रेल जुलूस में सेना प्रमुख का स्वागत करने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भूटान के तीसरे ड्रुक ग्यालपो महामहिम जिग्मे दोरजी वांगचुक के सम्मान में राष्ट्रीय स्मारक चोर्टेन पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में सीओएएस ने सैन्य संबंधों को और मजबूत करने और रणनीतिक रक्षा सहयोग को गहरा करने के लिए रॉयल भूटान आर्मी के मुख्य परिचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग के साथ चर्चा की।

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यात्रा के दूसरे दिन 02 जुलाई को भूटान के जामशोलिंग में ग्यालसुंग अकादमी का दौरा किया, जहां उन्हें राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तीकरण के उद्देश्य से भूटान के पांचवें राजा की दूरदर्शी पहल के बारे में जानकारी दी गई। सेना प्रमुख ने भूटान के युवाओं के भविष्य को आकार देने में अकादमी के सराहनीय प्रयासों की सराहना की और प्रभावशाली बुनियादी ढांचे की सराहना की। उन्होंने आगामी बुनियादी ढांचे के लिए सोच-समझकर तैयार की गई योजनाओं की प्रशंसा की, जो महामहिम के भव्य दृष्टिकोण को साकार करेगी। भारत और भूटान के बीच गहरी दोस्ती की पुष्टि करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना इन परिवर्तनकारी पहलों का समर्थन करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।

थल सेनाध्यक्ष जनरल द्विवेदी ने भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और पूर्व राजा तथा वर्तमान सम्राट के पिता महामहिम जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात की। जनरल द्विवेदी ने भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल और प्रोजेक्ट दंतक का दौरा किया। उन्होंने वांगचुक लो द्ज़ोंग सैन्य अस्पताल का भी दौरा किया और बाद में वांगचुक लो द्ज़ोंग सैन्य स्कूल में प्रशिक्षकों और छात्रों के साथ बातचीत की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों में क्षमता निर्माण और सैन्य शिक्षा के महत्व को स्वीकार किया गया। यात्रा के दौरान सीओएएस को भूटान के ग्यालसुंग राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम से अवगत कराया गया। उन्होंने प्रशिक्षकों के साथ बातचीत की और अकादमी के प्रशिक्षण ढांचे, बुनियादी ढांचे और अन्य प्रमुख कार्यात्मक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी हासिल की।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल को बताया लोकतंत्र की हत्या, संविधान रक्षकों को किया नमन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *