Home / National / आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय, इसे देश भूले नहींः अमित शाह

आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय, इसे देश भूले नहींः अमित शाह

  •  प्रधानमंत्री मोदी की पुस्तक ‘द इमरजेंसी डायरीज़’ का विमोचन, आपातकाल के संघर्ष की कहानी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ‘संविधान हत्या दिवस’ पर कहा कि आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय था, जिसे देश को हमेशा याद रखना चाहिए ताकि वह त्रासदी दोबारा न दोहराई जाए।
अमित शाह देश में आपातकाल लागू होने के 50 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित ‘संविधान हत्या दिवस’ कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा कि 25 जून 1975 की रात लगाए गए आपातकाल ने संविधान की आत्मा को कुचलने का काम किया था। देश को एक जेलखाना बना दिया गया था, न्यायपालिका को मौन कर दिया गया था और प्रेस की कलम से स्याही छीन ली गई थी। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिन को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द इमरजेंसी डायरीज़: ईयर दैट फोर्ज्ड आवर लीडर्स’ का विमोचन भी किया गया। शाह ने बताया कि यह पुस्तक नरेन्द्र मोदी के आपातकाल के दौरान एक 24-25 वर्षीय युवा संघ प्रचारक के रूप में भूमिगत संघर्ष, मीसा बंदियों की मदद और गुप्त समाचार पत्रों के वितरण जैसे प्रयासों को दर्शाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने साधु, सरदारजी, हिप्पी, अगरबत्ती या अखबार विक्रेता के रूप में जमीन पर काम किया। उन्होंने युवाओं से इस पुस्तक को अवश्य पढ़ने की अपील की।
अमित शाह ने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस की सत्ता ने एक विचार स्थापित करने की कोशिश की थी- राष्ट्र से बड़ी पार्टी, पार्टी से बड़ा परिवार और परिवार से बड़ा व्यक्ति। इसके उलट आज ‘भारत प्रथम’ की सोच देशवासियों में जागृत हुई है, जो 19 महीने जेल में बंद लोकतंत्र रक्षकों की कुर्बानी का परिणाम है।
शाह ने कहा कि इतिहास केवल घटनाएं नहीं बताता, बल्कि नीयत और दृष्टिकोण को भी सामने लाता है। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा गहन विमर्श के बाद बनाए गए संविधान की भावना को सिर्फ एक वाक्य में खत्म करने का प्रयास किया गया- “राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा की है।”
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस काले अध्याय को जानें, समझें और दूसरों को भी जागरूक करें ताकि फिर कोई तानाशाह संविधान को रौंदने की हिम्मत न कर सके। कार्यक्रम में एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई और ‘लोकतंत्र अमर रहे यात्रा’ को रवाना किया गया, जो देशभर में जनजागरण करेगी।
इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव और हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी के समूह संपादक रामबहादुर राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

यूपी में IGRS बना भ्रष्टाचार का कारण

रिपोर्ट तैयार करने के नाम पर लेखपाल, आरआई और अन्य अफसर ले रहे मोटी रिश्वत, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *