Home / National / भारत-कनाडा संबंधों में सुधार की संभावना, जी-7 शिखर सम्मेलन में बातचीत का अवसर

भारत-कनाडा संबंधों में सुधार की संभावना, जी-7 शिखर सम्मेलन में बातचीत का अवसर

नईदिल्ली। भारत और कनाडा के संबंधों में सुधार की संभावनाएं बन रही हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों देश एक-दूसरे के साथ जुड़ने और आपसी विश्वास बहाल करने के रास्ते तलाश रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का फोन आया था। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
यह कॉल दोनों नेताओं के लिए भारत-कनाडा संबंधों पर विचार करने और भविष्य की दिशा तय करने का एक अवसर भी बना। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और कनाडा दोनों जीवंत लोकतंत्र हैं और कानून के शासन के प्रति समान प्रतिबद्धता रखते हैं।
जायसवाल ने बताया कि भारत और कनाडा की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच ऐसे तंत्र पहले से मौजूद हैं जो आपसी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को समय-समय पर सुलझाते रहे हैं।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

‘जी राम जी’ पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों का आचरण निंदनीयः शिवराज

नई दिल्ली। लोकसभा में विकसित भारत: रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी ‘वीबी- जी राम …