नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने मंगलवार को भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए पंजाब को आर्थिक कंगाली की ओर धकेला जा रहा है।
चुघ ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मान पंजाब के आम जनमानस की जगह अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे भ्रष्टाचार के आरोपित नेताओं पर पंजाब के खजाने को उड़ा रहे हैं। जबकि पंजाब के खजाने का पैसा आम आदमी पार्टी के प्रचार पर खर्च हो रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि खुद मुख्यमंत्री मान और उनकी पूरी सरकार केजरीवाल के हाथों की कठपुतली बन चुकी है, वहीं केजरीवाल जो खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर हैं, ऐसे व्यक्ति को पंजाब के भविष्य के बारे में फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है। आआपा सरकार के शासन में गैंगस्टर, ज़मीन माफिया और शराब माफिया का वर्चस्व बढ़ा है और पंजाब की आर्थिक और सुरक्षा स्थिति दिनोंदिन खराब हो रही है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
