Home / National / आईपीयू में दाखिले के लिए 26 अप्रैल से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं

आईपीयू में दाखिले के लिए 26 अप्रैल से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं

नई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) के विभिन्न प्रोग्राम में दाख़िले के लिए 26 अप्रैल से प्रवेश परीक्षाएं (सीईटी) शुरू हो रही हैं।

यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. एल. भंडारकर ने शुक्रवार को बताया कि ये परीक्षाएं पहले ही की तरह पेपर-पेन मोड में ओएएमआर शीट पर आयोजित की जाएंगी। प्रश्न बहुविकल्प श्रेणी के होंगे। उतर ग़लत होने पर निगेटिव मार्किंग भी होगी।
डॉ. भंडारकर ने बताया कि ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। सुबह की पाली 10 बजे से साढ़े बारह बजे की और शाम की पाली ढाई बजे से पांच बजे की होगी।
26 अप्रैल (शनिवार) को सुबह की पाली में एमबीए और बी. टेक (बायोटेक) के लिए प्रवेश परीक्षाएं हैं। शाम की पाली में एमए (अंग्रेजी) और बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के लिए प्रवेश परीक्षाएं हैं।
27 अप्रैल (रविवार) को सुबह की पाली में एमसीए, एमसीए (एसई), बैचलर औफ डिज़ाइन और बीएसई (नर्सिंग) के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
शाम की पाली में एमओटी (न्यूरोलॉजी), एमपीओ, बी. फार्म, एम. टेक (सीईटी एंड वीएलएसआई), एम. टेक (बायोटेक्नॉलॉजी), एम. टेक (केमिकल इंजीनियरिंग), एमए (अर्थशास्त्र), एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग, एमएससी (योग), मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन, एमएड (स्पेशल एजुकेशन) और लेटरल एंट्री टू बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
डॉ. भंडारकर ने बताया कि ये सारी प्रवेश परीक्षाएं दिल्ली-एनसीआर स्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी।
प्रवेश पत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा केंद्र में परिवर्तन की कोई रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी।
साभार – हिस

Share this news

About admin

Check Also

पाकिस्तान को भारत की सख्त चेतावनी-संघर्ष विराम तोड़ा तो देंगे तगड़ा जवाब

ऑपरेशन में 100 आतंकी ढेर हुए, एलओसी पर गोलाबारी में करीब 40 पाकिस्तानी सैनिक मार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *