Home / National / मुस्लिम समाज युवा पीढ़ी के हाथ में पत्थर नहीं, फूल दे – सुरेन्द्र जैन

मुस्लिम समाज युवा पीढ़ी के हाथ में पत्थर नहीं, फूल दे – सुरेन्द्र जैन

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने सोमवार को ईद उल फितर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के उग्र पर चिंता जताते हुए कहा कि मुस्लिम समाज से अपील की कि अपनी युवा पीढ़ी के हाथ में पत्थर नहीं फूल दीजिए।
ईद की नमाज के बाद सहारनपुर (उप्र.) और नूंह (हरियाणा) में फिलीस्तीन का झंडा लहराने पर आपत्ति जताते हुए सुरेन्द्र जैन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग ऐसा करके ये साबित करना चाहते हैं कि वे हमास की बर्बरता के साथ खड़े हैं। इसके अलावा देश में कई स्थानों पर मुस्लिम समुदाय ने गुड़ी पड़वा मना रहे लोगों पर हमला किया। नवरात्रि के पंडालों पर और पुलिस के साथ भी अभद्रता की। ईदगाह के लिए जगह होने के बावजूद सड़क घेरकर नमाज पढ़ने की जिद्द की गई।
सुरेन्द्र जैन ने मुस्लिम समुदाय से सवाल किया है कि ये दृश्य पूरे देश ने देखा लेकिन कोई एक जगह भी नही है जहां पर मुस्लिम समुदाय के लोग हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता जय के नारे लगा रहे हों। उन्होंने देश के मुस्लिम नेताओं से सवाल किया कि वे अपने समुदाय को किस ओर ले जाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज शांति से गुजरी तो लगा कि मुस्लिम समुदाय में समझदारी आ रही है, लेकिन आज जैसा व्यवहार देखने को मिला उससे ऐसा लगा कि इनको भड़काने वाले नेता असादुदीन ओवैसी हों या तौकीर रजा खान- उन सबके इरादे पूरे हो गए। ये लोग वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को संसद में लाए जाने का विरोध करना चाहते थे। सुरेन्द्र जैन ने सवालिया लहजे में कहा कि ये नेता अपनी संपति और अधिकारों को बचाने के लिए शेष मुस्लिम समुदाय का सहारा तो नही ले रहे? उन्होंने कहा कि वह ईद पर बधाई देना चाहते हैं लेकिन देश के खिलाफ नारे लगाए जाएं, देश में हिंसा की जाए और पूरे देश को सहमा दिया जाए तो कैसे बधाई दें?
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, 30 मार्च 2025

कल का दिन आपके जीवन में नए अवसरों और संभावनाओं को लेकर आ रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *