Home / National / तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और भाजपा सांसद संबित पात्रा को जेड श्रेणी की सुरक्षा

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और भाजपा सांसद संबित पात्रा को जेड श्रेणी की सुरक्षा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुरक्षा खतरों के मद्देनजर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और भाजपा के मणिपुर प्रभारी सांसद संबित पात्रा को जेड श्रेणी का सशस्त्र सुरक्षा कवर प्रदान किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा को दलाई लामा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि दलाई लामा को देश के सभी हिस्सों में सीआरपीएफ कमांडो के जेड श्रेणी के सुरक्षा कवर द्वारा सुरक्षित रखा जाएगा।
दलाई लामा को अभी तक हिमाचल प्रदेश पुलिस का एक छोटा सुरक्षा कवर प्राप्त था। ऐसे में वह जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अथवा किसी अन्य स्थान पर जाते थे तो स्थानीय पुलिस उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की समीक्षा के बाद सरकार ने अब उन्हें एक समान सुरक्षा कवर प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि दलाई लामा की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के करीब 30 कमांडो की टीम शिफ्ट में काम करेगी।
सूत्रों ने बताया कि इसी तरह गृह मंत्रालय ने मणिपुर में भाजपा नेता संबित पात्रा को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। पुरी से लोकसभा सांसद संबित पात्रा मणिपुर में भाजपा के प्रभारी भी हैं। मणिपुर में जातीय हिंसा के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

मानव का अस्तित्व पर्यावरण संरक्षण पर निर्भर है  – डॉ. उमर अली शाह

पिठापुरम।श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नवम पीठाधिपति  डॉ. उमर अली शाह ने कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *