पीठापुरम। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठम के नौवें पीठाधिपति डॉ. उमर अली शाह ने नागुलापल्ली उप्परा गुडेम गांव में आयोजित सभा में दार्शनिक विचार रखने वाले बच्चों को आध्यात्मिक रत्न बताया।
विगत शुक्रवार की रात श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठम के तत्वावधान में उप्पारा गुडेम, नागुलापल्ली के स्थानीय आश्रम परिसर में आयोजित ज्ञान चैतन्य सम्मेलन में श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठम के नौवें पीठाधिपति डॉ. उमर अली शाह ने अनुग्रह भाषण दिया। अपने भाषण में पीठाधिपति डॉक्टर उमर अली शाह ने त्रयी साधना को विश्व साधना के रूप में वर्णन करते हुए कहा कि त्रयी साधना के द्वारा विभिन्नता से एकता की ओर अग्रसर होकर मानवता के सुगंध को प्रसारित करते हुए मिलजुलकर संतोषपद जीवन यापन किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में 11 बच्चों ने आध्यात्मिक व्याख्यान दिए जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया।
इस अवसर पर पीठाधिपति ने बच्चों को आध्यात्मिक प्रशिक्षण देने वाली गादी रामूडम्मा को शाल ओढाकर सम्मानित किया ।अपने व्याख्यान से लोगों की प्रशंसा प्राप्त करने वाले यशवंत को भी पीठाधिपति ने शाल ओढाकर सम्मानित किया। पीठाधिपति डॉक्टर उमर अली शाह के आशीर्वाद से सरकारी नौकरी हासिल करने वाले 12 युवकों को भी पीठाधिपति ने शाल ओढाकर सम्मानित किया। गांव की ओर से श्री जक्की वेंकट रेड्डी ,श्री जक्की श्रीनिवास रेड्डी और श्री जक्की वेंकट सोमराज के परिजनों ने पीठाधिपति डॉक्टर उमर अली शाह को सम्मानित किया। वैकुंठ एकादशी के अवसर पर आयोजित इस बैठक में सैकड़ों भक्तों ने पीठाधिपति का दर्शन कर धन्य हुए।
Check Also
आरपीआई (अठावले) ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की, केजरीवाल के खिलाफ शुभी सक्सेना को उतारा
नई दिल्ली। रामदास अठाले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा …