Home / National / एअर इंडिया एयरलाइन ने 34 प्रशिक्षक विमानों का ऑर्डर दिया

एअर इंडिया एयरलाइन ने 34 प्रशिक्षक विमानों का ऑर्डर दिया

नई दिल्ली। टाटा की अगुवाई वाली एअर इंडिया ने महाराष्ट्र स्थित अपने उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) के लिए 31 एकल इंजन वाले विमानों सहित 34 प्रशिक्षक (ट्रेनर) विमानों का ऑर्डर दिया है। अगले साल की दूसरी छमाही तक इन विमानों के मिलने की उम्मीद है।
कंपनी ने गुरुवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी बयान में कहा कि हमने अगले साल महाराष्ट्र के अमरावती में अपने फ्लाइंग स्कूल के लिए 34 ट्रेनर विमानों के ऑर्डर दिए हैं। हम महत्वाकांक्षी पायलटों को सशक्त बनाने और भारत के विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एअर इंडिया ने कहा कि इसमें अमेरिका में पाइपर एयरक्राफ्ट से 31 सिंगल-इंजन विमान और ऑस्ट्रिया स्थित डायमंड एयरक्राफ्ट से तीन ट्विन-इंजन विमानों की आपूर्ति के ऑर्डर शामिल हैं। एअर इंडिया की विमानन अकादमी के निदेशक सुनील भास्करन ने कहा कि एफटीओ से एअर इंडिया और देश के विमानन उद्योग दोनों के लिए योग्य पायलटों का एक आत्मनिर्भर पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने में मदद मिलेगी।
उल्‍लेखनीय है कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया का विमान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) महाराष्ट्र के अमरावती में बेलोरा हवाई अड्डे पर स्थापित किया जा रहा है। नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद अगले साल की दूसरी छमाही तक इसके चालू होने की उम्मीद है। इसके अलावा एयरलाइन ने हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी नई विमानन प्रशिक्षण अकादमी खोली है। एअर इंडिया एयरलाइन इस समय अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार में लगा हुआ है।
साभार – हिस

 

Share this news

About desk

Check Also

अपनी जड़ों से जुड़े रहने वाले राष्ट्र विकास और राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़ते हैं: नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि अंडमान एवं निकोबार के द्वीपों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *