Home / National / अम्बेडकर के मुद्दे पर विपक्ष हुआ मुखर, शाह को घेरने की तैयारी

अम्बेडकर के मुद्दे पर विपक्ष हुआ मुखर, शाह को घेरने की तैयारी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में दिये गए बयान को आज विपक्ष ने लपक लिया। विपक्षी दल इसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और लामबंद होकर देशभर से प्रतिक्रिया दे रहे हैं तथा मोर्चा निकाल रहे हैं।
लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर हंगामा हुआ और दोनों सदनों में कामकाज नहीं हो पाया। विपक्षी दलों ने सदन के बाहर इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया। आज सुबह संसद के मकर द्वार के बाहर कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने डॉ आंबेडकर की तस्वीर को हाथ में लेकर प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि कल गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी ने कभी भी डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस वोट बैंक के कारण अम्बेडकर-अम्बेडकर कर रही है। इस दौरान उन्होंन कहा, “आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर बोलना फैशन हो गया है। इतना नाम भगवान का लेते तो स्वर्ग मिल जाता।”
उनके कल दिए बयान पर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि अमित शाह के दिमाग में मनुस्मृति भरी है और वह बाबा साहेब आंबेडकर का सम्मान नहीं कर सकते लेकिन देश बाबा साहब के अपमान को नहीं सहेगा और अमित शाह को इस्तीफा देना होगा।
कांग्रेस पार्टी अब इस मुद्दे पर देशभर में प्रदर्शन भी कर रही है। दिल्ली, हैदराबाद और जयपुर में पार्टी ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। नेता विपक्ष राहुल गांधी का कहना है कि भाजपा हमेशा से आंबेडकर और उसकी विचारधारा के खिलाफ रही है। वह संविधान को खत्म करना चाहती है।
विपक्ष के नेता भी इस मुद्दे को हाथ से नहीं जाना देना चाहते और इस पर गृहमंत्री अमित शाह को घेरने के लिए तैयार हैं। समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि डॉ आंबेडकर एक वर्ग के लिए भगवान के समान हैं।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो बाबा साहब से करें प्यार वह भाजपा को करें इनकार। बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के इसे मुद्दा बनाए जाने के प्रयास को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में झूठ फैला रही है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के बड़े नेताओं के बयान आए हैं।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *