Home / National / उत्तर भारत में शीत लहर, सुबह और शाम को कोहरा छाए रहने का अनुमान

उत्तर भारत में शीत लहर, सुबह और शाम को कोहरा छाए रहने का अनुमान

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लिए अगले दो-तीन दिनों तक शीत लहर जारी रहने की संभावना जताई है। इसके साथ पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो सकती है, जिसका असर मैदानी इलाकों में पड़ सकता है।
शनिवार को मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अगले दो दिन न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब के कुछ स्थानों पर शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति देखी गई है। इसके साथ मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, बिहार, विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 16 और 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख और आसपास के क्षेत्रों में हल्की, मध्यम वर्षा या बर्फबारी की संभावना है। दिल्ली का मौसम आमतौर पर साफ रहेगा। अगले दो-तीन दिन तक सुबह और शाम को मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। शनिवार को पूर्वोत्तर भारत में मणिपुर, मेघालय के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा (50-200 मीटर) दर्ज किया गया। आने वाले दो-तीन दिनों में इसी तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण अगले दो दिनों में स्थिति और अधिक स्पष्ट होने और इसके पश्चिम, उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा देखी गई है । लक्षद्वीप और उससे सटे मालदीव क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार
तमिलनाडु में 17 और 18 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। केरल में 14, 18 और 19 दिसंबर को भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 17 और 18 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 14 और 15 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। 14 से 18 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा 17 और 18 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ गरज और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा ने दिल्ली सरकार की डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना पर उठाया सवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भजापा) ने दलित छात्रों के लिए आज घोषित दिल्ली सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *