Home / National / हिन्दुस्तान में ही 103 गांव पूर्ण रूप से हिंदू विहीन व 82 से अधिक गांवों में हिंदुओं के 5 से कम परिवार

हिन्दुस्तान में ही 103 गांव पूर्ण रूप से हिंदू विहीन व 82 से अधिक गांवों में हिंदुओं के 5 से कम परिवार

  • विहिप का उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री खट्टर से मिला

  • मेवात में धर्मांतरण व हिंदूद्रोही राष्ट्रद्रोही षड्यंत्रों को कुचलने की मांग

  • हरियाणा में बढ़ रही लव जेहाद और धर्मान्तरण की गतिविधियों पर भी चिंता व्यक्त की

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर. 

हिन्दुस्तान में ही 103 गांव पूर्ण रूप से हिंदू विहीन हो गये हैं और 82 से अधिक गांवों में हिंदुओं के पांच से कम परिवार बचे हैं. हरियाणा में लव जेहाद बढ़ रही और धर्मान्तरण की गतिविधियों पर भी चिंता व्यक्त की और धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने की मांग की गयी है. यह आंकड़े विश्व हिंदू परिषद ने दी है. विहिप के ये आंकड़े हिन्दुत्व को लेकर नींद उड़ाने वाले हैं.

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन की अध्यक्षता में हरियाणा के सामाजिक व धार्मिक संगठनों का एक शिष्टमंडल मेवात में चल रही राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी गतिविधियों के संबंध में कल हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मिला और उनको उच्चस्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट व सिफारिशों के संबंध में अवगत कराया गया।

उस रिपोर्ट के अलावा कुछ नए तथ्य भी सामने आए, जिसकी जानकारी भी उनको दी गई। मेवात किस प्रकार हिंदुओं, विशेष तौर पर दलितों और महिलाओं का कब्रिस्तान बनता जा रहा है, इसकी कई घटनाएं उनको ध्यान में दिलाई गई। जिन मंदिरों पर कब्जा करके मस्जिदें बनाई गईं, उनके तथ्यों से भी उनको अवगत कराया गया।

डॉ जैन ने कहा कि रिपोर्ट में केवल 50 गांव का वर्णन था जो, हिंदू शून्य किए गये, लेकिन जब विस्तृत सर्वे कराया गया तो ध्यान में आया कि 103 गांव पूर्ण रूप से हिंदू विहीन हो चुके हैं व 82 से अधिक गांव ऐसे हैं जहां हिंदुओं के 5 से कम परिवार ही बचे हैं।

इस प्रतिनिधि मंडल ने हरियाणा में बढ़ रही लव जेहाद और धर्मान्तरण की गतिविधियों पर भी चिंता व्यक्त की और धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने की मांग की.

विहिप के संयुक्त महामंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सारे तथ्यों को ध्यानपूर्वक सुना और अविलंब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। खट्टर जी ने कहा है कि अब किसी को भी पलायन करने की जरूरत नहीं है ।

शिष्टमंडल ने उनको इस कार्य में हर प्रकार का सहयोग दिलाने का आश्वासन देते हुए आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री जी ने जो वायदा किया है उसे वे अवश्य पूरा कर मेवात में कानून का राज्य पुनः स्थापित करेंगे।

Share this news

About desk

Check Also

राजस्थान रत्नाकर ने दिल्ली पुलिस के आला अफसरों और दिवाली मेला में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया

नई दिल्ली। दिल्ली की प्रमुख समाज सेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर ने नई दिल्ली के एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *